Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लिए गए बड़े फैसले… ट्रेन, बस और प्लेन से आने वाले यात्रियों को होना पड़ेगा क्वारंटीन… कार और बाइक में केवल इतने लोग ही कर सकेंगे यात्रा… जिलों में 144…

रायपुर। एक बार फिर कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ मंत्रालय में राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक की गई. बैठक में अधिकारियों को राज्य स्तरीय निर्देश दिए गए हैं. आदेश में प्रमुख रूप से होली मिलन के कार्यक्रम को लेकर निर्देश दिए गए। होली मिलन सार्वजनिक उत्सव के रूप में न करते हुए घरों में किया जाए. सार्वजनिक कार्यक्रमों को किए जाने की अनुमति न दी जाए. सभी प्रकार के सार्वजनिक कार्यक्रम, धार्मिक, सांस्कृतिक, राजनैतिक, खेलकूद कार्यक्रम नहीं करने के निर्देश जारी किए जाए.

सभी जिलों में धारा-144 लगाने की कार्यवाही की जा सकती है. व्यक्तिगत/एकल रूप से धार्मिक संस्थाओं में प्रवेश किया जा सकता है, लेकिन किसी भी प्रकार का सामूहिक कार्यकम नहीं किया जाए. मेलों और समारोह का आयोजन नहीं किया जाए. मंत्रीगण, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों से अनुरोध किया जाए कि वे मास्क अनिवार्य रूप से लगाएंगे, तो आमजन भी मास्क लगाने के प्रति जागरूक होंगे.

अत्यधिक भीड़-भाड़ एकत्रित न की जाए. अधिकतम 50 लोगों की सीमा निर्धारित की जाए. सार्वजनिक कार्यक्रम की अनुमति नहीं दिया जाए. साथ में किसी भी संस्था, खुली जगह, बाजार में किसी भी कारण से भीड़-भाड़ की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए विधि अनुकूल प्रतिबंधित किया जाए या रोक लगाई जाए.

रेस्टोरेंट, आदि में बैठ कर भोजन ग्रहण करने के बजाय होटल से खाना घर ले जाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. पर्यटक स्थल के भ्रमण पर प्रतिबंध लगाया जाए. मास्क न लगाने पर जुर्माना 200 की जगह पर 500 रुपए बढ़ाया जाएगा. इसका सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए.

 

Back to top button
close