छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सली हमले में शहीद 05 जवानों को पुलिस लाइन में दी गई श्रद्धांजलि….

नारायणपुर: जिले के थाना धौड़ाई अंर्तगत कन्हार गांव कड़ेनार मार्ग पर मंगलवार को नक्सलियों द्वारा लगाई गई आईईडी की चपेट में आकर पांच जवान शहीद हो गए थे, नक्सल उन्मूलन अभियान के बाद वापस लौटने के दौरान घात लगाकर नक्सलियों ने इसे अंजाम दिया।

शहीद जवानों को आज सुबह पुलिस लाइन नारायाणपुर में श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि सभा में बस्तर आईजी सुंदरराज पी, विधायक चंदन कश्यप, विधायक मोहन मरकाम सहित ग्रामीण भी मौजूद रहे।

शहीद होने वाले जवानों में प्रधान आरक्षक पवन मंडावी, जयलाल उइके, आरक्षक सेवक सलाम, आरक्षक चालक करन देहारी और सहायक आरक्षक विजय पटेल शामिल हैं। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते वक्त उनके परिजन रो पड़े, जिससे वहां का माहौल गमगीन हो गया, स्थानिय ग्रामीणों की आंखें भी नम हो गई। इस हमले में पांच जवान शहीद हो गए, एवं 19 जवान घायल हुए हैं।

बस में 25 से ज्यादा डीआरजी के जवान सवार थे। घायल जवानों को धौड़ाई के स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद नारायणपुर जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। गंभीर रूप से घायल 07 जवानों को हेलीकॉप्टर के जरिए रायपुर ले जाया गया है, जहां एक निजी अस्पताल में जवानों का इलाज किया जा रहा है।

Back to top button
close