Breaking Newsखबरीलाल EXCLUSIVEछत्तीसगढ़स्लाइडर

दंतेवाड़ा में सफाई के दौरान यूबीजीएल फटा, 3 जवान घायल, एक गंभीर

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा में आज सफाई के दौरान एक यूबीजीएल (ग्रेनेड) फटने से तीन जवान गंभीर रूप से घायल हा गए। घायल जवान सीआरपीएफ 111 बटालियन के हैं।

घायल जवानों को इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है। इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। एसपी कमलोचन कश्यप ने की घटना की पुष्टि की।

घटना अरनपुर थाना क्षेत्र का है। घायलों में कांस्टेबल सोनाप्पा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं कांस्टेबल ज्ञान शेखर को छाती में चोट लगी है। कांस्टेबल रामसिंग पेट के पास चोट लगी है ।

Back to top button
close