क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

स्वीप्ट कार में शराब तस्करी करते ड्रायवर गिरफ्तार…112 बॉटल अंग्रेजी शराब जब्त… ड्रायवर सहित तीन के खिलाफ FIR दर्ज

दुर्ग: स्वीफ्ट कार में अवैध शराब ले जाते एक व्यक्ति से पुलिस ने 112 बॉटल अंग्रेजी शराब एवं बिना लेबल लगे 09 बॉटल में करीब 9300 ब्लक लीटर के साथ कार जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार मोहन नगर थाना पुलिस ने अवैध शराब कार से तस्करी करने की सूचना पर सोमवार को मालवीयनगर हनुमान मंदिर के पास नाकाबंदी कर सामने से आ रही कार को रोकने पर डिक्की के की तलाशी लेने पर उसके अंदर से अंग्रेजी शराब एमसी डोवेल्स 47 बॉटल व इंपेरियल ब्लू 36 बॉटल,रॉयल स्टेज 24 बॉटल,स्कॉटमेंट हॉनर 5 बॉटल तथा 09 नग बिना लेबल लगे बॉटल प्रत्येक बॉटल में 1000 एमएल शराब भरा मिला।

जिसके बाद चालक से पुछताछ करने पर उसने संजय बिहारी व बिक्की सिंह द्वारा ग्राम सेलूद में डिक्की में शराब रखवाया था जिसे फोर सीजन बार में मालवीयनगर दुर्ग छोडऩे बोले थे बताया। इस संबंध में पुछताछ करने पर कार चालक तरुण उर्फ बबलू तिवारी 39 वर्ष पिता जवाहरलाल तिवारी निवासी ग्राम सेलूद जिला दुर्ग के पास से शराब परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात नही होना बताया गया।

व उसके द्वारा लिखकर दिया गया है कि डिक्की में रखा शराब संजय बिहारी एवं विक्की निवासी दीपकनगर जिला दुर्ग के रहने वाले है। कार चालक तरुण उर्फ बबलू तिवारी एवं संजय बिहारी तथा विक्की सिंह के खिलाफ धारा 34(2)के तहत अपराध दर्ज 99 हजार 980 रुपये तथा नगदी 11 हजार 150 रुपये सहित स्वीप्ट कार क्रमांक सीजी 07 एमबी 4309 को जब्त कर लिया है।

Back to top button
close