रायपुर: राजधानी में लंबे समय से भीड़-भाड़ वाली जगहों शराब दुकान के पास पाकिटमारी कर मोबाईल चोरी करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुके है।
आमानाका पुलिस के मूताबिक मुखबीर से सूचना मिली की 2 लडक़े मंहगे मोबाईल को सस्ते दाम में बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपियों ने शहर में अलग-अलग शराब दुकान के पास पाकिटमारी कर मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया है।
नाम पुछने पर उन्होंने अपना नाम नवीन शामल और आयुष गुप्ता दोनों सलमबस्ती रायपुर का रहने वाले है व मंहगे कपड़े व नशे के आदी है। आरोपियों के पास से कुल 19 नग मोबाईल बरामद किया गया है।





