वायरल

जूता चुराई की रस्म के दौरान भडक़ गया दूल्हा…लड़कियों के साथ ही अभद्रता…महिलाओं को कहे अपशब्द…उसके बाद जो हुआ…

शादी के दौरान जूता चुराई एक ऐसी रस्म होती है, जिसका दुलहन की बहनों को बेसब्री से इंतजार रहता है, लेकिन उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में इस रिवाज के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि शादी ही टूट गई।

आरोप है कि दूल्हे ने लडक़ी की तरफ की कुछ महिलाओं को अपशब्द कहे, इसके बाद बारात को सिसौली से दिल्ली वापस लौटना पड़ा।यह घटना भोराकलां पुलिस थाने की है। यहां हो रही एक शादी में जूता चुराई की रस्म चल रही थी। दुलहन की तरफ की लड़कियों ने जूता चुराया और इसे वापस करने के एवज में पैसों की मांग की।



22 साल का दूल्हा इस पर राजी नहीं हुआ और उसने गाली-गलौच शुरू कर दी, जब दुलहन को इस बारे में पता चला तो उसने फौरन शादी तोड़ दी. यही नहीं दहेज में लिए गए 10 लाख रुपये वापस करने की बात मानने के बाद ही बारात को लौटने की इजाजत मिल पाई।


WP-GROUP

सूत्रों के मुताबिक जब लडक़ी के परिजनों ने दूल्हे को समझाने की कोशिश की तो वह भडक़ उठा. दूल्हे ने अपशब्द कहते हुए एक शख्स को थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद दुलहन के परिजनों और मित्रों ने शादी को तोडऩे का फैसला किया। सिर्फ दूल्हे, उसके पिता और दो रिश्तेदारों को छोडक़र पूरी बारात को लौटा दिया गया. परिजनों ने दूल्हे समेत इन लोगों को बंधक भी बना लिया।

यह भी देखें : 

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़ : अवैध धान परिवहन रोकने बड़ी कार्रवाई… अब तक 2438 प्रकरण दर्ज… 31 हजार 291 टन धान तथा 280 वाहन जप्त….

Back to top button
close