Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

CORONA संक्रमण के फिर मिले 40 हजार से ज्यादा केस… 199 लोगों की मौत… कोरोना मरीजों में भारत फिर दूसरे नंबर पर…

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus cases in India) के फैलने की रफ्तार जारी है. पिछले 24 घंटे में 40 हजार 715 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. बीते दिन 29 हजार 785 मरीज ठीक हुए. सोमवार को 199 लोगों को इस वायरस से जान गंवानी पड़ी है. 15 मार्च के बाद से कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटे में एक्टिव केस का आंकड़ा 10,676 बढ़ा. अभी 3 लाख 45 हजार 377 मरीजों का इलाज चल रहा है.



स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 1 करोड़ 11 लाख 81 हजार 253 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 60 हजार 166 लोगों ने जान गंवाई है. अब तक 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है.

कोरोना मरीजों में भारत फिर दूसरे नंबर पर
एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिलने के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है. बीते दिन यहां 44,009 मामले सामने आए थे. इस दौरान सबसे ज्यादा मामले ब्राजील में आए, जहां 47,774 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. 39,496 नए केसों के साथ अमेरिका तीसरे स्थान पर रहा.

यह भी देखें:

इस राज्य के सरकारी कर्मियों के वेतन में भारी इजाफा… रिटायरमेंट की उम्र 3 साल बढ़ाई गई…

Back to top button
close