
रायपुर। प्रदेश के बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का सुुनहरा मौका है। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने पटवारी के 250 पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। प्रदेश के अलग-अलग 14 जिलों के युवा ही आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए व्यापमं की लाइन में अभ्यर्थी 31 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे।
उम्मीदवार को किसी भी विषय से 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही कंप्यूटर में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। जिलेवार रिक्त पदों में सिर्फ जिले के स्थानीय अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकेंगे।
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 350 रुपए रखा गया है। इसके अलावा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 250 रूपए और अनुसूचित जाती /अपिव/दिव्यांग के लिए 200 रूपए शुल्क होगा। इसकी परीक्षा 17 मार्च को सभी 27 जिलों के परीक्षा केंद्रों में सुबह 10 से 1.15 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही इसके प्रवेश-पत्र 11 मार्च को जारी किए जाएंगे।
यहां से करें आवेदन
cgvyapam.choice.gov.in की वेबसाइट पर जाकर CG Vyapam patwari recruitment Online Form पर क्लिक करके फॉर्म भरें।
यह भी देखें : टाटीबंध में बाइक सवार महिला-पुरुष को रौंदते हुए निकल गई ट्रक…सड़क पर पड़ी रही लाश…