
महासमुंद: महिला के मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। मामला बसना थाना क्षेत्र का है। पीडि़ता ने पुलिस को बताया है कि ग्राम तिलईदादर निवासी आरोपी रुखमण यादव ने विगत 28 फरवरी को उनके मोबाइल में अश्लील मैसेज भेजा। शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 384, 509 ख, 67 ए आईटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।