Breaking Newsछत्तीसगढ़वायरलस्लाइडर

कोरोना पकड़ेगा…मुझे टेंशन नहीं, मंत्री अमरजीत भगत का संक्रमण को लेकर बड़ा बयान…

सरगुजा: सरगुजा सहित पूरे छत्तीसगढ़ में फिर एक बार कोरोना संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, लेकिन एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने सीतापुर पहुंचे सूबे के खाद्य मंत्री और सीतापुर विधायक अमरजीत भगत भीड़ में बिना मास्क के नजर आए। बिना मास्क के देख मीडिया ने उनके संक्रमण पर सवाल पूछ लिया।



मंत्री भगत ने मास्क नहीं पहनने के सवाल पर कहा कि मैं मास्क नहीं पहनूंगा तो कोरोना मुझे पकड़ेगा, मुझे इसका टेंशन नहीं रहता, मैं प्रयास करता हूं कि मैं हमेशा मास्क पहनूं लेकिन यह संभव नहीं हो पाता। वहीं, मंत्री अमरजीत भगत ने ये भी बोला कि डर तो मेरे को भी लगता है, क्या करूं लेकिन लोगों से मिलने समय मास्क लगा लेता हूं और तुरंत इसके बाद मास्क निकाल लेता हूं।

यह भी देखें:

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने PM मोदी से की मुलाकात… राजनैतिक, सांगठनिक समेत तमाम परिदृश्यों पर की चर्चा…

Back to top button
close