छत्तीसगढ़

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जिले में मिलेगी हर सुविधा

राजनांदगांव। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हर जरूरी सुविधा जिला मुख्यालय तथा ब्लाक मुख्यालयों में होगी। हर ब्लाक में करियर काउंसिलंग सेंटर के लिए जगह का चिन्हांकन कर लिया गया है। यहाँ जल्द ही करियर काउंसलर बैठेंगे, विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकें भी उपलब्ध होंगी। साथ ही इंटरनेट एवं फोटो कॉपी की सुविधा भी उपलब्ध होगी।




सेना भर्ती के लिए फिलहाल 2800 युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि पीएससी एवं व्यापमं की परीक्षाओं की तैयारी के लिए भी यहां के विद्यार्थियों को बाहर न जाना पड़े, इसके लिए कोचिंग एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी। पीएससी की कोचिंग के लिए आवेदन पाँच मार्च तक आमंत्रित किए गए हैं। इसके बाद प्राक्चयन परीक्षा का आयोजन होगा और 100 चयनित विद्यार्थियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी। इसी प्रकार इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।

Back to top button
close