देश -विदेशस्लाइडर

भूल कर भी न रखे पर्स में ये चीज़े… रुक जाएगा धन का आना…

अक्सर लोग पर्स में पैसों के अलावा भी बहुत से सामान रखते हैं लेकिन हर सामान पर्स में रखने के लिए नहीं होता.

वासतु शास्त्र में पैसों के रखने के इस्तेमाल के संबंध में भी नियम बताए गए हैं. हमारे पर्स से जुड़े भी कुछ नियम हैं जिनका हमें पालन करना चाहिए.

अक्सर लोग पर्स में पैसों के अलावा भी बहुत से सामान रखते हैं लेकिन हर सामान पर्स में रखने के लिए नहीं होता. बल्कि कुछ चीजें पर्स में रखना आर्थिक दृष्टि से अशुभ माना जाता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें कभी भी पर्स में नहीं रखना चाहिए.

>वास्तु शर्त के अनुसार पर्स में किसी मृत व्यक्ति की फोटो नहीं रखनी चाहिए. ऐसी चीजें पर्स में रखने से अशुभता के साथ कार्य में बाधाएं आती हैं.

>लोग अक्सर पर्स में भगवान की छोटी मूर्ति या कोई तस्वीर रखते हैं लेकिन ध्यान रहे कि पर्स में भगवान की टूटी हुई प्रतिमा और फटी हुई तस्वीर कभी नहीं रखनी चाहिए.

>पैसे किस तरह से पर्स में रखे हैं यह भी बहुत महत्वपूर्ण है. पैसों को पर्स में अव्यवस्थित तरीके से नहीं रखना चाहिए.

>नुकीली चीज पर्स में कभी नहीं रखनी चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और धन की हानि होती है.

>पर्स में कभी भी नोट और सिक्कों को एक साथ नहीं रखना चाहिए. सिक्कों को ऐसे रखें की उनमें आवाज न हो. नोट और सिक्के हमेशा अलग-अलग रखें.

Back to top button
close