Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

मौसम विभाग ने जारी किया सावधानी अलर्ट…शाम होते ही फिर बदल सकता है मौसम…तेज आंधी और गरज चमक की संभावना…

रायपुर। प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है। सोमवार को तेज आंधी-तूफान के साथ बौछारें पड़ी। मौसम विभाग ने अब सावधानी अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट अगले 48 घंटों के लिए जारी हुआ है।

आगामी समय में तेज आंधी और गरज चमक होने की संभावना। यह रायपुर और दुर्ग संभाग सहित बिलासपुर और सरगुजा के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार शाम 5 बजे के बाद से मौसम बदल सकता है।



सोमवार को मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक बदला। रविवार को मौसम विभाग ने कहा था कि सोमवार को शाम होते ही पहले बादल छाएगा फिर तेज हवा के साथ बारिश होगी। हुआ भी ऐसा ही शाम 6 बजे के आसपास तेज हवाएं चलने लगीं। हवाओं की रफ्तार 30-35 किमी प्रतिघंटा तक रिकॉर्ड की गई। इसके बाद शाम 7.30 बजे के करीब हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और कुछ देर बात हल्की बारिश भी हुई।
WP-GROUP

मौसम विभाग के मुताबिक विक्षोभ का असर समूचे प्रदेश में रहा, मंगलवार को तो यह और अधिक प्रभावी रहेगा। दक्षिण छत्तीसगढ़ के बाद यह मध्य, उत्तर छत्तीसगढ़ में ज्यादा असर दिखाएगा।

मौसम विभाग ने आगामी 21 अप्रैल तक के पूर्वानुमान की रिपोर्ट जारी की है। इसके मुताबिक 16 को पारा 39, 17-18 को 38 डिग्री तक पहुंचे सकता है। इसके बाद फिर पारा बढऩा शुरू होगा यानी अभी कुछ दिनों तक राहत है।

यह भी देखें : 

रायपुर : आप बिल्कुल ना करें ऐसी गलती… खुद को बताया बैंक का अधिकारी और पूछ लिया OTP नंबर… फिर….

Back to top button