Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
छत्तीसगढ़: कोरोना के ईलाज के लिए सरकार ने किया रिम्स को अधिग्रहित…

रायपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण को प्रदेश में रोकने राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी से जुट गई है। राज्य सरकार ने निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रिम्स को कोरोना के ईलाज के लिए अधिग्रहित किया है।
राजधानी रायपुर से लगे ग्राम गोढ़ी में रिम्स अस्पताल है। ज्ञात हो कि सरकार ने पहले प्रदेश के सभी निजी अस्पतालों को अधिग्रहित करने का आदेश दिया था। जिसे कुछ घंटों बाद वापस ले लिया गया था। अब केवल एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल रिम्स को किया अधिग्रहित किया गया है। यह अधिग्रहित आगामी आदेश तक किया गया है।
[pdf-embedder url=”https://thekhabrilal.com/wp-content/uploads/2020/03/Adhigrahan-RIMS.pdf.pdf” title=”Adhigrahan RIMS.pdf”]