Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

24 घंटे में मिले कोरोना के 38310 नए मरीज, देश में अब 541405 एक्टिव केस

देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 82 लाख 67 हजार 623 हो गई है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार 310 नए मरीज मिले और 490 लोगों की जान गई. पिछले 24 घंटे के अंदर 58 हजार 524 लोग डिस्चार्ज किए गए. संक्रमण के चलते अब तक 1 लाख 23 हजार 97 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 76 लाख 3 हजार 121 लोग रिकवर हो चुके हैं. रिकवरी रेट भी 1% के इजाफा के साथ 92% हो गया है.



देश में 6.86% एक्टिव केस, इस राज्य में सबसे ज्यादा
देश में कोरोना के एक्टिव केस (ऐसे मरीजों की संख्या जिनका इलाज चल रहा है) घटकर 5 लाख 41 हजार 405 रह गए हैं. यह कुल संक्रमितों का 6.86% है. दो महीनों से इनमें लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. अभी सबसे ज्यादा 22.47% एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. हालांकि, इसमें भी लगातार गिरावट हो रही है. दूसरे नंबर पर केरल है जहां, 15.57% और फिर कर्नाटक में 9.08% मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है. सबसे कम दादर और नागर हवेली, अंडमान-निकोबार और सिक्किम में एक्टिव केस हैं.

Back to top button
close