खेलकूददेश -विदेशस्लाइडर

माइकल वॉन ने भारतीय टीम पर कसा तंज तो वसीम जाफर ने दिया करार जवाब…

अहमदाबाद : भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 में 8 विकेट से करारी हार मिली। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया पर तंज कसा तो उन्हें पूर्व भारतीय बल्लेबाज वसीम जाफर ने उन्हीं के अंदाज में रिप्लाई दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और मेजबान टीम ने श्रेयस अय्यर (67) के अर्धशतक की मदद से सात विकेट पर 124 रन बनाए।

इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15.3 ओवर में 2 विकेट पर 130 रन बनाए और मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त भी ले ली। माइकल वॉन ने टीम इंडिया की तुलना आईपीएल फ्रैंचाइजी मुंबई इंडियंस से की। उन्होंने लिखा कि टी20 फॉर्मेट में मुंबई इंडियंस की टीम मौजूदा भारतीय टीम से ज्यादा बेहतर है। फिर जाफर ने भी उन्हें ट्विटर पर ही जवाब दिया। वॉन ने लिखा, मुंबई इंडियंस टीम भारत की मौजूदा टी20 टीम से बेहतर है। उन्होंने साथ ही मुंबई इंडियंस और बीसीसीआई को भी टैग किया। वसीम जाफर ने इसके रिप्लाई में लिखा कि सभी टीमें इतनी भाग्यशाली नहीं हैं कि वह 4 विदेशी खिलाडिय़ों को मौका दे सकें माइकल।

43 वर्षीय जाफर का इशारा पहले टी20 में खेलने वाली इंग्लैंड टीम की तरफ था जिसमें कई खिलाड़ी ऐसे हैं, जो मूल रूप से इंग्लैंड के नहीं हैं। इंग्लैंड की टी20 टीम के कप्तान इयोन मॉर्गन आयरलैंड से ताल्लुक रखते हैं जबकि आदिल राशिद पाकिस्तान से हैं। वहीं, बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड और पेसर जोफ्रा आर्चर मूल रूप से वेस्टइंडीज के हैं।

Back to top button
close