छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : डंपर और बाइक में हुआ भीषण टक्कर… सडक़ हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत…

कवर्धा: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सहसपुर लोहारा के शांति नगर के पास डंपर की टक्कर से मोटरसायकल सवार तीन युवको की मौत हो गई। घटना के बाद डंपर चालक फरार है।

सहसपुर लोहारा थाना प्रभारी अनिल शर्मा ने घटना के संबंध में बताया कि शांति नगर के पास कवर्धा से लोहारा की ओर से आ रही डंपर और मोटरसायकल की भिड़ंत हो गई, जिससे मोटरसायकल में दो युवक की मौके पर मौत हो गई, वहीं एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।

मृतकों में एक युवक की पहचान भारत पटेल पिता लेखराम पटेल निवासी ग्राम बानो थाना सहसपुर लोहारा के रूप में हुई है, वहीं अभी दो युवकों की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल मामले में डंपर चालक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना जारी है।

Back to top button
close