छत्तीसगढ़सियासत

प्रधानमंत्री है प्रधान सेवक: रमन सिंह

इंटव्यूह के बाद ट्वीट करके कहा पीएम आम आदमी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक इंटरव्यू के बाद डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने पीएम को प्रधान सेवक बताया है। ट्वीटर पर मोदी का एक वीडियो है, जिसके साथ उन्होंने कुछ शब्द लिखे हैं, जिसका मतलब है कि भत्तों और शक्ति ने मुझे आकर्षित नहीं किया…. मेरे लिए जो मायने रखता है वह मेरा कर्तव्य है और हमारे महान राष्ट्र के लोगों की सेवा करना है। यह ट्वीट प्रधानमंत्री ने खुद किया है। उनक ट्वीट आने के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि पीएम मोदी एक आम आदमी की तरह आम आदमी के लिए सोचने वाले श्री नरेन्द्र मोदी जी वचन और कर्म दोनों से देश के प्रधानमंत्री नहीं प्रधान सेवक हैं। पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यूह में कहा कि वे व्यवस्था का हिस्सा है। उन्हें जो जबावदारी मिली है वे उसका निर्वाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे डिटेच (अलग) करने पर विश्वास रखते हैं। यहां-वहां से उन्हें ज्यादा कुछ लेना-देना नहीं है। बस काम करना है काम।

Back to top button
close