क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : बाघ की खाल के साथ पांच पुलिसकर्मी सहित 8 आरोपी गिरफ्तार…

जगदलपुर: जिला मुख्यालय के मां दंतेश्वरी मंदिर के पास से एक वाहन से आज बाघ की खाल सहित 08 आरोपियों जिसमें पांच पुलिसकर्मी सहित दो स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल थे, सभी को गिरफ्तार किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाघ की खाल लेकर जगदलपुर आए हुए है। आरोपियों को पकडऩे के लिए एक टीम गठित कर रात भर अभियान चलाया गया और बाघ की एक खाल के साथ पांच पुलिस कर्मियों एवं दो स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बाघ के शिकार और उसके खाल की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार बीजापुर के अनिल कुमार, राकेश, पवन कुमार, अरुण मोडय़ाम, बाबूलाल मज्जी के अलावा दंतेवाड़ा के हरप्रसाद गावड़े, सुरेंद्र कुमार और जगदलपुर के भोजराम ठाकुर शामिल हैं।

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाघ के खाल का उपयोग शिवरात्रि में किसी अनुष्ठान में उपयोग के लिए लाये जाने की बात कही जा रही है। इसमें पुलिसकर्मी और स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं जिन्हे गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button
close