छत्तीसगढ़स्लाइडर

क्रमोन्नति वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन करेगी प्रदर्शन…

रायपुर : शिक्षकों की वेतन विसंगति समयमान वेतन क्रमोन्नति वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के लगभग 60 से 70 हजार शिक्षक 12 मार्च को बुढ़ापारा धरना स्थल में एकत्र होकर रैली निकालकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे। उक्त जानकारी प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में संघ के अध्यक्ष मनीष मिश्रा, प्रदेश प्रवक्ता बसंत कौशिक एवं प्रदेश महासचिव कौशल अवस्थी ने संयुक्त रूप से दी।

पत्रकारवार्ता में मिश्रा ने बताया कि उनके संघ के हजारों शिक्षक पिछले 20-22 सालों से एक ही पद पर कार्यरत हैं जबकि अन्य विभागों में उक्त अवधि में कार्यरत कर्मचारी पदोन्नत होकर अधिकारी बन चुके हैं। उन्होंने बताया कि उक्त बातों को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ज्ञापन सौंपा गया था। श्री बघेल ने बजट में मांगों को शामिल करने का आश्वासन दिया था। किन्तु बजट में शिक्षकों की मांगों को स्वीकार नहीं किया गया है। मांगे पूरी नहीं होने पर शिक्षक रणनीति बनाकर प्रदेश में मांगों के समर्थन में उग्र आंदोलन करेंगे।

Back to top button