छत्तीसगढ़सियासत

किसानों का आयुष्मान योजना के तहत होगा बीमा: डॉ. रमन

दिल्ली में मुख्यमंत्रियों की कार्यपरिषद की बैठक से लौटे सीएम

रायपुर। दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि बैठक में 14 राज्यों के सीएम और पांच उप-मुख्यमंत्री पहुँचे थे, जहां किसानों को राहत देने की योजना पर चर्चा हुई है। जिमसें आयुष्मान योजना के तहत करीब 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए तक का बीमा किया जाएगा। मध्यप्रदेश में हुए उपचुनाव के बारे में सीएम ने कहा कि वह कांग्रेस की परम्परागत सीट है और उसके बाद भाजपा वहां दो-ढाई हजार वोटों से हारी है। सीएम शिवराज ने वहां अच्छी मेहनत की है।




डॉ. रमन सिंह ने कहा कि 11 मार्च से लोक सुराज यात्रा शुरु होगी, जो 31 मई तक चलेगी। इसके बाद विकास यात्रा चलाई जाएगी जो सितम्बर तक चलेगी। इस दौरान सरकार के विकास कार्यो को लोगों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2022 तक सबके लिए आवास योजना के तहत 10 लाख परिवारों को आवास मुहैया कराने का लक्ष्य है। सूखा राहत पर सीएम ने कहा कि अभी 395 करोड़ की राशि है। इसमें राज्य का भी अपना मद होता है, इसलिए किसानों को चितिंत होने की जरुरत नहीं है। चुनाव से पहले राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक कराने की कोशिश की जा रही है।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471