छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना का कहर… मंत्री टीएस सिंहदेव और मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित…

रायपुर: मार्च 2021 तक कोविड का कहर थमने का नाम नही ले रहा कई राज्यों में कोरोना के केस ढलान पर है मगर छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. हालाँकि प्रारंभिक सूचना के अनुसार दोनों ही मंत्रियों को बेहद कम संक्रमण प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कल अंबिकापुर से देर रात रायपुर लौटे, उन्हें खांसी और हरारत की शिकायत थी तो उन्होंने एंटीजन टेस्ट कराया जिसमें पॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. मंत्री जयसिंह अग्रवाल को भी कोरोना के बेहद कम प्रतिशत संक्रमण है. सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर घर पर ही उनका उपचार जारी है।

Back to top button