छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

मंत्री शिवकुमार डहरिया इस्तीफा दो की नारेबाजी से गुंजा रामानुजगंज… पुतला भी जलाई गई…

बलरामपुर,पवन कश्यप: छत्तीसगढ़ शासन कि नगरीय प्रशासन मंत्री शिवकुमार डहरिया के द्वारा बलात्कार जैसे घिनौनी अपराध को सत्ता की तराजू में तौलकर आपत्तिजनक बयान दिए जाने के विरोध में भाजपा मंडल रामानुजगंज द्वारा मंत्री शिवकुमार डहरिया का पुतला जलाकर नारेबाजी करते हुए मंत्री पद से इस्तीफे की मांग कर दी.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और शिवकुमार डहरिया कैबिनेट में नगरीय प्रशासन मंत्री हैं उन्होंने मीडिया को संबोधित कर एक आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में जो बलात्कार हुए हैं वह छोटी है और उत्तर प्रदेश में जो हुआ है वह बड़ी है, जिसपर एतराज जताते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा ने कहा कि बलात्कार एक जघन्य अपराध है इसे सत्ता की तराजू में नहीं तौला जा सकता है जबकि छत्तीसगढ़ सरकार की मंत्री इसे सत्ता की तराजू में तौलकर देखते हैं जो पूरे प्रदेश के बेटियों और बहनों की मानसम्मान को ठेंस पहुंचाती है.

भाजपाइयों ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का एक मंत्री द्वारा इस प्रकार के आपत्तिजनक बयान दिया इस बात का संकेत है कि कांग्रेस सरकार महिलाओं की सम्मान नहीं करती है प्रदेश की मुखिया को स्वविवेक दिखाते हुए तत्काक शिवकुमार डहरिया को मंत्री पद से बर्खास्त कर देना चाहिए था मगर अभी तक भूपेश बघेल ने अपने मंत्री की इस आपत्तिजनक बयानबाजी के लिए एक माफी तक नहीं मांगी गई जो सरकार वास्तविक चेहरे को दर्शाती है.

मंत्री शिवकुमार डहरिया के इस आपत्तिजनक व्यान के बाद पूरे प्रदेश में उनका विरोध शुरू हो गया है इसी क्रम में बलरामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल कृष्ण मिश्रा के निर्देशानुसार भाजपा मंडल रामानुजगंज में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री शिवकुमार डहरिया का पुतला दहन कर भूपेश बघेल और शिवकुमार डहरिया मुर्दाबाद का नारेबाजी करते हुए शिवकुमार डहरिया का मंत्री पद से इस्तीफे की मांग की गई है.

Back to top button
close