EXCLUSIVE : विधानसभा चुनाव : कांग्रेस का प्रत्याशी चयन के लिए 6 स्तरीय पैमाना तैयार

सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिल सकता है चुनाव लडऩे का मौका
रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इधर कांग्रेस संगठन ने भी अगस्त में अपने दावेदारों के नाम सार्वजनिक करने की तैयारियां तेज कर दी है। टिकट वितरण के लिए कांग्रेस ने इस बार 6 चरण तय किया है। इन चरणों को पूरा करने वाले दावेदारों के नामों पर ही अंतिम विचार होगा और टिकट वितरित किया जाएगा।
संगठन सूत्रों की माने तो टिकट वितरण के लिए बनाए गए इन 6 चरणों में जो नाम ऊपर आएगा, उस पर अंतिम विचार होगा। इसमें अनुभाग स्तर से लेकर मतदान केन्द्र, सेक्टर, जोन, ब्लॉक और फिर जिला कमेटी को लेवल बनाया गया है। इस तरह वे नाम जिन्हें कि दावेदार माना जाएगा और जो स्टेट कमेटी से होते हुए स्क्रीनिंग कमेटी तक जाएंगे वे नाम बूथ स्तर से भी नीचे अनुभाग स्तर से शुरू होते हुए ऊपर लेवल तक जाएगा।
इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस में जो दावेदार सामने आएंगे उनकी सक्रियता और उपस्थिति सबसे शुरूआती लेवल से जांचा जाएगा। कांग्रेस संगठन ने इस बार यह पैमाना न केवल राज्य के चुनिंदा सीटों के लिए लागू किया है, बल्कि यह पैमाना प्रदेश के सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए लागू किया जा रहा है। संगठन सूत्रों की माने तो मौजूदा कांग्रेसी विधायकों के लिए भी यह नियम लागू होगा, लेकिन इसमें आंशिक बदलाव करते हुए अंतिम दखल राज्य स्तर की कमेटी का होगा। यह दखल प्रत्येक विधानसभा में बूथ स्तर तक की हो रही बैठकों और इससे मिल रहे रूझानों के आधार पर होगा। कुल मिलाकर कांग्रेस संगठन इस बार ठोंक-बजाकर ही सभी 90 सीटों पर अपने प्रत्याशी तय करेगा। हालांकि संगठन की ओर से अभी बैठकों का दौर जारी है।
यह भी देखें : जारी हुआ DPI से अधिकृत संविलियन प्रपत्र