छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : ट्रेन से कटकर युवती का सिर हुआ धड़ से अलग पुलिस मामले की जांच में जुटी

कांकेर: कांकेर जिले में भानुप्रतापपुर-दुर्ग रेलवे लाईन के गुदुम रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवती की लाश पटरियों पर मिली। युवती का सिर ट्रेन से कटकर धड़ से अलग हो गया था। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची डौंडी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सूत्रों से आज मिली जानकारी के अनुसार गुदुम रेलवे स्टेशन के पास एक युवती की लाश पटरियों पर मिली। शव का सिर दोनों पटरियों के बीच में तथा धड़ पटरियों के बाहर पड़ा मिला। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती ने आत्महत्या की है या फिर यह एक हादसा है या फिर उसकी हत्या हुई है इसका पता लगाने पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस को इस मामले में आत्महत्या की आशंका है। फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है।

Back to top button