क्राइमछत्तीसगढ़

ट्रक चालक को बंधक बनाकर लूट लिए 15 टन सरिया

रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र के सिलतरा में परसों रात एक ट्रक चालक को बंधक बनाकर अज्ञात आरोपियों ने ट्रक में लदा 15 टन सरिया अनुमानित कीमत करीब 6 लाख 50 हजार रूपए पार कर दिया। बाद में आरोपियों ने ट्रक राजिम के पास ले जाकर छोड़ दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रार्थी ट्रक चालक गोविंद साहू ने शिकायत दर्ज कराया कि शुक्रवार 19 जनवरी की रात वह मारूति फिरोज कंपनी से अपने ट्रक क्रमांक सीजी 08 बी 1749 में करीब 15 टन सरिया डोंगरगढ़ ले जाने के लिए लोड कराया था। सरिया लोड होते तक काफी रात हो जाने पर उसने सुबह गाड़ी निकालने का निर्णय लिया और पास में ही खड़ी कर भोजन करने के बाद सो गया। कुछ समय बाद दो अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और प्रार्थी गोविंद साहू व उसके हेल्पर से मारपीट करते हुए धमकी-चमकी दी और उसकी जेब तलाशने लगे। तलाशी में करीब एक हजार रूपए नगद तथा एक मोबाइल फोन मिलने के बाद आरोपियों ने ट्रक में लदे माल के बारे में पूछा। बुरी तरह से सहमे ट्रक चालक ने ट्रक में सरिया होने की बात कही तो आरोपियों ने प्रार्थी की आंखों पर पट्टी बांध दी और उसके हेल्पर को भी बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने दोनों को ट्रक में बिठाया और ट्रक लेकर किसी अनजान जगह पहुंचे। यहां दोनों ने ट्रक में लदा सरिया खाली करवाया और फिर ट्रक लेकर राजिम पहुंच गए। यहां से दोनों आरोपी भाग निकले। आंखों में पट्टी बंधी होने के कारण प्रार्थी कुछ भी देख नहीं पाया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।

Back to top button