Breaking Newsक्राइमदेश -विदेशस्लाइडर

नाले से निकलने लगी पुराने नोटों की गड्डियां…देखने के लिए उमड़ी भीड़…

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कानपुर में उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गई जब एक नाले से नोटों के बंडल निकलने शुरू हो गए। खास बता ये है कि इतने सारे पैसों को देखने के बाद इसे उठाने वाला कोई नहीं था। इन नोटों के बंडलों के साथ सिर्फ लोग फोटो की खींच रहे थे। मामला कानपुर के गोविंद नगर से सामने आया है।



जानकारी के अनुसार यहां पर एक नाले की सफाई का अभियान चल रहा था। इस दौरान नोटों की गड्डियां दिखीं। जब लोगों ने गड्डियों को खोलकर काउंट किया तो तीन लाख रुपए थे, लेकिन किसी ने रुपए को अपने साथ घर पर नहीं ले गया। लोग बस इन गड्डियों की फोटों खीचते रहे।
WP-GROUP

बता दें कि नगर निगम जोन-5 की टीम दोपहर में नटराज टॉकीज़ के पास नाला साफ करा रही थी। सफाईकर्मियों को नाले में उतारकर सिल्ट निकलवाते समय एक बैग मिला। उस बैग में 500-500 के पुराने नोट के बंडल थे।

यह देखते ही कर्मियों ने सफाई रोक कर दी। साथ ही राहगीरों की भीड़ लग गई। बताया जा रहा है कि नोटबंदी के समय किसी ने पुलिस से बचने के लिए इन रुपए के बंडलों को नाले में फेक दिया होगा।

यह भी देखें : 

VIDEO: कर्जमाफी: एक बड़े नेता के सामने फूटा किसान का गुस्सा…बताया तीन बार घर आ चुकी है पुलिस…काहे की राहत…

Back to top button
close