क्राइमछत्तीसगढ़

पत्नि का गला दबाया, बचने शव को किया आग के हवाले

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। पत्नि की गला दबाकर हत्या करने के बाद लाश को जलाने वाले बेरहम पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना कोटरी मॉल में 9 जनवरी को हुई थी। आरोपी पति ने सबको बताया था कि उसकी पत्नि आग तापते समय जल गई, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने भंडाफोड़ दिया।
आनंद राठिया ने अपनी मां श्रीमती जनकुंवर राठिया की 8 जनवरी को आंगन में आग तापते समय जलकर मौत होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जांच दौरान मृतिका के घर आसपास रहने वालों से पूछताछ करने पर घटना की रात मृतिका तथा पति चंदन राठिया के बीच विवाद होने की जानकारी मिली थी। जांच में यह भी सामने आया था कि मृतिका के जलने के दौरान बचने का प्रयास किया होगा। पीएम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ कि जनकुंवर की मौत गला दबाने से हुई और बाद में उसे जलाया गया है। पुलिस को पहले से ही पति पर संदेह था पीएम के बाद शक यकीन में बदल गया और आरोपी पति चंदन सिंह राठिया ने की गई पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि 8 जनवरी रात करीब 9 बजे जनकुंवर राठिया और चंदन राठिया अपने आंगन में आग ताप रहे थे। आग तापते समय जनकुंवर ने चंदन राठिया को खाना-खाने के लिए कहा। बार-बार खाना के लिए आवाज देने से गुस्साएं चंदर राठिया ने जनकुंवर की चादर से गला दबाकर हत्या कर दी तथा उसके शव को आग में जला दिया। रात को तीन बजे आरोपी ने अपने बेटे को उठाकर बताया कि तुम्हारी मां आग तापते समय जल गई है।

Back to top button
close