देश -विदेश
इंटरनेट से सीखा नकली छापना, चेक करने के लिए छापे 91 नोट

हिमाचल प्रदेश के मंडी में नकली नोट छापने वाले तीनों आरोपियों को अदालत ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मुख्य आरोपी गुरदेव सिंह की नैनो कार को जब्त कर लिया गया है। इस कार का इस्तेमाल नोटों के धंधे में हो रहा था। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि नोट छापने का तरीका उन्होंने इंटरनेट से सीखा था और रातों रात अमीर बनने के चक्कर में उन्होंने यह धंधा शुरू किया। उन्होंने नोट छापने के लिए नया प्रिंटर और स्कैनर खरीदा था। आरोपियों ने बताया कि सैंपल के तौर पर 91 नोट अभी तक छापे है। उन्होंने नोट छापने के बाद उसे जांचने के लिए बैंक में जमा कराने की कोशिश की, लेकिन रुपए जमा नहीं हो पाए। यही से मामले का खुलासा हुआ, पुलिस ने अब तक आरोपियों से 500 के 55 नोट, 200 के 5 और 100 रुपए के 2 नकली नोट बरामद किए है।