
रायपुर। विधानसभा में आज भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे से बदसलूकी किये जाने का मामला उठाते हुए इस पर विशेषाधिकार हनन की सूचना दी। शून्यकाल में आज भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने कहा कि किसी भी दल का विधायक हो जिस तरह से बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे के साथ बदसलूकी हुई है लोकतंत्र में ऐसा व्यवहार उचित नही है।
उन्होंने कहा कि हर विधायक का सम्मान हो इसलिए हमने इस मामले में विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने कहा कि यह मेरे संज्ञान में है, विशेषाधिकार हनन की सूचना पर विचार किया जाएगा। भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने एक और मामले में विशेषाधिकार हनन की जानकारी विधानसभा अध्यक्ष को देते हुए कहा कि विधानसभा के सत्र की अधिसूचना जारी होने के बाद मुख्यमंत्री ने चंदूलाल मेडिकल कालेज के शासकीयकरण किए जाने की घोषणा की है।
इसे राज्यपाल के अभिभाषण में भी शामिल किया गया है। अजय चंद्राकर ने कहा कि यह संसदीय परम्पराओं के खिलाफ है। सरकार लगातर विशेषाधिकार का उल्लंघ कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में भी विशेषाधिकार हनन की सूचना दी। अध्यक्ष ने कहा कि इस पर निर्णय विचार के बाद लिया जाएगा।