छत्तीसगढ़स्लाइडर

‘अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा’ में ईशान भटनागर ने जीता कांस्य, CM भूपेश बघेल ने किया ये घोषणा

रायपुरः स्काटलैंड के वेल्स में आयोजित विक्टर वेल्स अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में रायपुर के ईशान भटनागर और केरल की तनिशा क्रेस्टो की जोड़ी ने मिश्रित युगल मुकाबले में सेमीफाइनल में जगह बना कर कांस्य पदक प्राप्त किया। इशान की इस सफलता पर सीएम भूपेश ने ट्वीट कर बधाई दी है।

उन्होनें लिखा है कि ईशान ने पदक जीतकर केवल छत्तीसगढ़ का ही नहीं बल्कि देश का नाम ऊंचा किया है। हम सब आप पर गर्व करते हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ईशान को सहयोग के रूप में 5 लाख रुपये सहायता राशि प्रदान करेगी।

Back to top button