छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस नेता के भतीजे ने की आत्महत्या… जांच में जुटी पुलिस…

राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस के नेता सुशील ओझा के भतीजे श्रेयांश ओझा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुकरीपारा स्थित अपने निवास में मृतक श्रेयांश ओझा ने फांसी लगाई। मृतक श्रेयांश ओझा लॉ का स्टूडेंट था। परिजनों और आसपास के लोगों ने इस घटना की सूचना पुरानी बस्ती थाने को दी।

पुरानी बस्ती पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद मृतक श्रेयांश ओझा के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि श्रेयांश ओझा ने आत्महत्या क्यों की? घटना के बाद से पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के कुकरीपारा में सनसनी फ़ैली है।

Back to top button