छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़: तेज रफ्तार बाइक हाइवा में घुसी…दो की मौत एक गंभीर…

बिलासपुर। जिले के तखतपुर में तेज रफ्तार बाइक हाईवा के पीछे जा घुसी। इस हादसे में बाईक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल है। घटना पथरिया थाना के खुटेरा गांव के पास बीती रात की है।
एक तेज रफ्तार बाइक सवार हाइवा के पीछे टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक में सवार तीन में दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
वहीं पीछे बैठे एक अन्य सवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे 112 की मदद से पथरिया के अस्पताल में भर्ती किया गया था हालात गंभीर होने के वजह से घायल युवक को सिम्स रिफर कर दिया गया है। हादसे में पथरिया क्षेत्र के ग्राम सोढ़ी मराठी निवासी सम्प्पत राजपूत और राजा सतनामी की मौत हो गई। वहीं फेकू सतनामी घायल हो गए।
यह भी देखें :
रायपुर : पढ़ाई और नौकरी की बात को लेकर प्रेमिका से विवाद…प्रेमी ने मिलाया दूध में जहर और…