खेलकूदवायरलस्लाइडर

2 ओवर में लुटाए 33 रन, टीम इंडिया से निकाला गया ये ऑलराउंडर, तुरंत कर दिया संन्‍यास का ऐलान

साल 1996 का क्रिकेट वर्ल्‍ड कप (1996 Cricket World Cup) जिसने भी देखा होगा, उसे विनोद कांबली के आंसू तो याद होंगे ही. ये श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला गया मुकाबला था. जिसमें हार के साथ ही टीम इंडिया खिताब जीतने की होड़ से बाहर हो गई थी. मगर क्‍या आप जानते हैं कि श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ इसी वर्ल्‍ड कप के ग्रुप मुकाबले में भी भारतीय क्रिकेट इतिहास की एक दुखद घटना हुई थी. वो थी एक भारतीय ऑलराउंडर का संन्‍यास. इस खिलाड़ी का नाम मनोज प्रभाकर (Manoj Prabhakar) है, जिन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मैच में खराब गेंदबाजी प्रदर्शन के चलते तुरंत प्रभाव से अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास ले लिया. मनोज प्रभाकर की जिंदगी का ये अहम वाकया साल 1996 में आज ही के दिन पेश आया था.



दरअसल, इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और तीन विकेट खोकर 271 रनों का चुनौतीपूर्ण स्‍कोर बनाया. इसमें सचिन तेंदुलकर के 137 गेंदों पर बनाए गए 137 रन भी शामिल हैं, जिसमें उन्‍होंने 8 चौके और 5 छक्‍के लगाए. वो रनआउट हुए. उनके अलावा कप्‍तान मोहम्‍मद अजहरुद्दीन ने 80 गेंदों पर 72 रन की पारी खेली तो संजय मांजरेकर ने 32 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए रवींद्र पुष्‍पकुमारा और कुमार धर्मसेना के खाते में एक-एक विकेट दर्ज हुआ.

प्रभाकर का आखिरी मैच साबित हुआ
मगर श्रीलंका ने सनथ जयसूर्या की ताबड़तोड़ बल्‍लेबाजी के चलते ये लक्ष्‍य 48.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जयसूर्या ने 76 गेंदों पर 79 रन बनाए तो हसन तिलकरत्‍ने ने 98 गेंदों पर नाबाद 70 रन बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित की. इसके अलावा कप्‍तान अर्जुन रणतुंगा ने नाबाद 43 रनों की पारी खेली. भारतीय तेज गेंदबाज मनोज प्रभाकर इस मैच में बेहद महंगे साबित हुए और उन्‍होंने 4 ओवर में 47 रन लुटा दिए. इनमें से 33 रन तो उन्‍होंने दो ओवरों में खर्च किए. इसके बाद मनोज प्रभाकर को टीम से ड्रॉप कर दिया गया और इसी निराशाजनक पल के बाद प्रभाकर ने तुरंत प्रभाव से संन्‍यास का भी ऐलान कर दिया. वनडे क्रिकेट में ही उनका आखिरी मैच साबित हुआ.

मनोज प्रभाकर का करियर प्रोफाइल
मनोज प्रभाकर ने टीम इंडिया के लिए 39 टेस्‍ट मैच खेले, जिनमें उन्‍होंने 32.65 की औसत से 1600 रन बनाने के अलावा 96 विकेट भी हासिल किए. वहीं भारत के लिए खेले 130 वनडे में उनके नाम 24.12 की औसत से 1858 रन बनाने के अलावा 157 शिकार भी दर्ज हैं. प्रभाकर के नाम टेस्‍ट में 1 शतक और 9 अर्धशतक व वनडे में 2 शतक और 11 अर्धशतक दर्ज हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471