देश -विदेशस्लाइडर

मस्जिदों में लाउडस्पीकर बैन, वाट्सएप पर अजान करने का आदेश.. जानें क्यों…

अफ्रीकी देश घाना में मस्जिदों में अजान के लिए लाउडस्पीकर की जगह वॉट्सएप का इस्तेमाल किया जाए, ताकि ध्वनि प्रदूषण से बचा जा सके। सरकार की तरफ से कहा गया है कि वॉट्सएप के जरिये अजान देकर लोगों को बुलाएं। डीडब्ल्यू की रिपोर्ट के मुताबिक बड़े अफ्रीकी शहरों में अस्त-व्यस्त यातायात, स्पीकरों से आता कानफोडू संगीत, फुटपाथ पर धंधा करने वालों और हजारों लोगों को काम में जाते देखा जाना आम है, लेकिन घाना में मस्जिदों और चर्च से के लाउडस्पीकरों से आती आवाज से ध्वनि प्रदूषण में और इजाफा दर्ज किया गया है।

घाना की राजधानी अकरा में अधिकारी धार्मिक स्थानों, खासकर मस्जिदों से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के लिए जिम्मेदार रैकेट से निपटने की सोच रहे हैं। मस्जिदों से कहा जा रहा है कि वे मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज के लिए मोबाइल से टेक्स्ट मैसेज या वॉट्सऐप के जरिये मैसेज भेजकर बुलाएं। घाना के पर्यावरण मंत्री क्वाबेना फ्रिम्पोंग-बोटेंग ने कहा कि नमाज के लिए टेक्स मैसेज या वॉट्सएप के जरिये क्यों नहीं बुलाया जा सकता है? इसलिए इमाम सभी को वॉट्सएप मैसेज भेजेंगे।

यहाँ भी देखे – मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में असीमानंद समेत सभी आरोपी बरी

Back to top button
close