
बलरामपुर,पवन कश्यप-:जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया है कि बलरामपुर-रामानुजगंज के अंतर्गत संचालित शासकीय, अशासकीय, अनुदान प्राप्त प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में अध्यनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों हेतु संचालित प्री एवं पोस्ट मैट्रिक, मेरिट कम मीन्स योजना के तहत छात्रवृत्ति प्रदाय करने के लिए विद्यार्थियों की आनलाईन एण्ट्री नवीन एवं नवीनीकरण हेतु आॅनलाईन पोर्टल में 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2020 तक किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सर्व विकासखण्ड अधिकारियों को आॅनलाईन एण्ट्री हेतु सर्व स्कूलों में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। नियुक्त नोडल अधिकारी विद्यार्थियों एवं पालको से आवश्यक दस्तावेज एकत्रित कर आनलाईन कार्यों को निर्धारित समय-सीमा तक शत् प्रतिशत पूर्ण करेंगे।