छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहा है पाजिटिविटी रेट… हर 100 टेस्ट में करीब 14 पॉजिटिव मरीज… आज मिले 3000 से ज्यादा केस… 11 की मौत… अकेले रायपुर से 5…

छत्तीसगढ़ में आज 27 हजार 377 सैम्पलों की हुई जांच
प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 14.03 प्रतिशत
आज 23 जनवरी की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 14.03 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 27 हजार 377 सैंपलों की जांच में से 3841 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
प्रदेश के 19 जिलों में 14 से 100 के मध्य कोरोना संक्रमित पाए गए
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 3, सुकमा से 6, बेमेतरा से 15, गरियाबंद से 19,
छम. राज्य में कोरोना के इलाज हेतु उपलब्ध बिस्तरों की जानकारी लिंक https://govthealth.cg.gov.in/ के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।
05 सितम्बर 2020 के बाद हुए कोचिट जांच की रिपोर्ट website: www.cghealth.nic.in पर आप देख सकते है।
● प्रदेश में आज 23 जनवरी को 19 जिले कोंडागांव से 1, नारायणपुर से 2, बीजापुर से 25. बलरामपुर से 26, दंतेवाड़ा से 28 महासमुंद से 33, कोरिया से 33, कबीरधाम से 42. सूरजपुर से 43, मुंगेली से 47, कोरबा से 52, सरगुजा से 65, बालोद से 71, बलौदाबाजार से 93, कांकेर से 96 कोरोना संक्रमित पाए गए।

Back to top button
close