Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

बीजापुर मुठभेड़: शहीद जवानों को राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और DGP ने दी श्रद्धांजलि…पार्थिव शरीर गृहग्राम भेजा गया…

रायपुर। प्रदेश में कल हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्व साहू एवं डीजीपी डीएम अवस्थी ने श्रद्धांजलि दी ही।



बीजापुर जिले के भैरमगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-केशकुतूल के पास कल नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों को अपनी एम्बुश में फंसा कर हमला कर दिया था। इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए थे। शहीद जवानों के पार्थिव शरीर को आज सहसम्मान श्रद्धांजलि देकर गृहग्राम के लिए रवाना किया गया।

नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
WP-GROUP

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी तीन जवानों के शहीद होने एवं एक बच्ची की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। डीजीपी डीएम अवस्थी ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनकी शहादत को हम व्यर्थ जाने नहीं देंगे। नक्सलियों को मुहतोड़ जवाब देंगे।

यह भी देखें : 

भाजपा कार्यकर्ताओं में दिखा जोश…हर बूथ में 50 नये सदस्य बनाने का दिया लक्ष्य…

Back to top button
close