छत्तीसगढ़स्लाइडर

अम्बिकापुर : कलेक्टर ने किया शासकीय पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण… केंद्रीय गाईड लाइन के अनुसार पूरे फार्म का सैनीटाइजेशन करने के निर्देश…

अम्बिकापुर :  क्लेक्टर  संजीव कुमार झा ने गुरुवार को  ग्राम सकालो स्थित शासकीय पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण कर वहां चल रहे सैनिटीजेशन कार्य का का जायजा लिया। उन्होंने पूरे फार्म को केंद्रीय सरकार के गाइडलाईन के अनुसार सभी मानकों का अनुपालन करते हुए सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों से पोल्ट्री फार्म के कुक्कुट  तथा उसके उत्पादों के डिस्पोजल एवं 1 किलोमीटर दायरे के गांव के सर्वे के बारे मे विस्तार से जानकारी ली।उन्होंने पॉल्ट्री फार्म सहित निगरानीशुदा क्षेत्रो में  कड़ाई से एहतियात बरतने के निर्देश दिए। अधिकारियो ने बताया कि केंद्रीय टीम के निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन किया जा रहा है ।

शासकीय पॉल्ट्री  फार्म  सहित  एक किलोमीटर दायरे के पॉल्ट्री फार्मो का भी सैनिटाइजेशन किया जा रहा है। एक किलोमीटर दायरे के गांव को सूक्ष्म निगरानी में रख गया है। उन्होंने बताया कि मनुष्यों में बर्ड फलु की  संक्रमण की जांच  हेतु भेजे गए  सैम्पल में सभी की सैम्पल नेगेटिव आई है जिससे राहत मिली है।

उल्लेखनीय है कि सकोलो के शासकीय पॉल्ट्री फार्म के मुर्गियों में  बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद वहां के।सभी मुर्गियों तथा उत्पादों को निर्धारित गाईड लाईन के अनुसार दफनाया गया था। बर्ड फ्लू के संक्रमण की आशंका को देखते हुए केंद्रीय टीम भी आई थी और  निरक्षण कर  जरूरी  निर्देश दिए थे। निरीक्षण के दौरान उपसंचाल डॉ एनपी सिंहए सहायक संचालक डॉ सीके मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Back to top button