छत्तीसगढ़स्लाइडर

भिलाई: निगम को नहीं पता कहां है लीकेज… 13 घंटे में भी नहीं मिला फॉल्ट… 3 दिन पानी का आपूर्ति रहेगी प्रभावित…

77 एमएलडी फिल्टर प्लांट में रॉ वाटर सप्लाई करने वाली पाइपलाइन का मेंटेनेंस आधी अधूरी तैयारियों के साथ शुरू किया गया है। सोमवार की सुबह 7 बजे लीकेज सुधारने का काम शुरू किया गया, रात करीब 8 बजे तक करीब 13 घंटों में फॉल्ट तक खोजा नहीं जा सका। भिलाई निगम अमले को पता ही नहीं चल पा रहा कि लीकेज है कहां।



25 दिन पहले जिस लीकेज को सुधारा गया था, निगम उसी जगह पर पुन: लीकेज को मानकर चल रहा था। इस प्रकार बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसके चलते भिलाई और रिसाली निगम क्षेत्र में 3 दिनों तक पेयजल आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित रहेगी।

77 – एमएलडी का फिल्टर प्लांट, जिससे होती है आपूर्ति।

65 – हजार नल कनेक्शन भिलाई में हैं, जहां होती है सप्लाई।

20 – हजार नल कनेक्शन रिसाली में हैं, जहां पहुंचता है पानी।

Back to top button
close