ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

‘टाइम आ गया है कि लोग घर में भी मास्क पहनना शुरू कर दें’… बढ़ते कोरोना संकट पर नीति आयोग की सलाह…

देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने सलाह देते हुए कहा कि टाइम आ गया है कि लोग घर में भी मास्क पहनना शुरू कर दें. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि परिवार में अगर कोई कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो उसे भी मास्क लगाना है और मरीज को दूसरे कमरे में रखने की सलाह दी.

डाॅ. वीके पाॅल ने कहा कि इस महामारी को हराने के लिए हमें वैक्सीनेशन और तेज गति से आगे लेकर जाना होगा, हम वैक्सीनेशन की गति को धीमा होने नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि इस कोरोना की स्थिति में कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर न जाएं और परिवार के साथ भी मास्क पहनें. उन्होंने कहा कि मास्क पहनना बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घर पर न बुलाएं जबतक बेहद जरूरी न हो.

पीरियड्स में भी महिलाएं लगवा सकती हैं वैक्सीन
डॉ वीके पॉल ने कहा कि हम उभरती स्थिति के कारण कोरोना टीकाकरण की गति को कम नहीं होने दे सकते. वास्तव में, टीकाकरण अभियान को और तेजी से बढ़ाया जाना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने इस बात का भी जवाब दिया कि मासिक धर्म के दौरान महिलाओं द्वारा टीका लिया जा सकता है. उन्होंने कहा कि टीकाकरण स्थगित करने का कोई कारण नहीं है.

Back to top button
close