
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के मौसम में पिछले तीन दिन से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शनिवार को हल्की बारिश के बाद 19 मार्च रविवार देर शाम यहां तेज आंधी चलने के साथ जमकर बारिश हुई। लगभग एक घंटे के बाद तेज हवाएं तो बंद हो गई, लेकिन हल्की बारिश होती रही। दो दिनों से हो रही बारिश के चलते जिले का तापमान 10 डिग्री तक कम हो गया है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि उन्हें रविवार दोपहर ही मौसम में अचानक होने वाले बदलाव के संकेत मिल गए थे। उन्होंने अलर्ट जारी कर सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के एक दो स्थानों में गरज चमक के साथ तेज आंधी चलने और बारिश का अलर्ट जारी किया था।
कुछ स्थानों पर बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई थी। रविवार शाम करीब 6 बजे से दुर्ग का मौसम बदला और तेज हवाओं के साथ बिजली कड़कने लगी थी। इसके बाद लगभग 7 बजे से बारिश शुरू हुई जो कि लगभग 9 बजे तक हुई। लगातार डेढ़ से दो घंटे तक तेज बारिश से मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया। दुर्ग तापमान 28 डिग्री से घटकर 18 डिग्री सेंटीग्रेट पर पहुंच गया।
बारिश के दौरान पूरे शहर की गुल रही बिजली
भिलाई में तेज आंधी और बारिश के चलते लोगों को पावर कट की समस्या झेलनी पड़ी। पूरे शहर में लगभग एक घंटे तक बिजली गुल रही और लोगों को अंधेरे में रहकर बिजली आने का इंतजार करना पड़ा। बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत तो दे दी, लेकिन अगर अगले दिन तेज धूप निकली तो इससे मौसमी बीमारी होने का भी अंदेशा है।
अगले दिन मौसम साफ रहने के अनुमान
मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अगले दिन सोमवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। सुबह तक मौसम पूरी तरह से बदल जाएगा और दोपहर में धूप भी निकल सकती है।