Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: बस्तर में जवानों को मिली बड़ी कामयाबी…नक्सली ठिकाना को किया ध्वस्त…IED के साथ भारी मात्रा में सामग्री बरामद…

जगदलपुर। जिले के दरभा थाना क्षेत्र के ग्राम अडांलपारा के समीप कल देर रात पुलिस द्वारा नक्सलियों को उनके ठिकाने से खदेड़ कर नक्सली ठिकाने को ध्वस्त करते हुए 3 आईईडी एंव भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद किया है।

बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुन्दरराज पी और पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने बताया कि कल दरभा थाना क्षेत्र के कोंलेग केन्द्रीय सुरक्षा बल 80वीं बटालियन एंव डीएफ का संयुक्त बल एरिया कमाण्डर पाडू की तलाश में रवाना हुआ था।



ग्राम अडंालपारा के समीप पुलिस की मौजूदगी भांप कर नक्सली संतरी ने फटाखा फोड़कर उन्हैं संकेत दे दिया। जिससे नक्सली घने जंगल और पहाड़ी की आड़ लेकर भाग खड़े हुए।

उन्होंने बताया कि घटना स्थल की सर्चिंग के दौरान दस किलो वजनी एक तथा 03-03 किलो की तीन आईईडी बरामद किया गया है। जिसे सुरक्षा की दृष्टि से बम निरोधक दस्तेद्वारा मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। मौके से आई आईईडी बनाने के उपकरण गन पावडर बैनर, पोस्टर, नक्सली साहित्य, दवाईयां, डेटोनेटर, बिजली के तार, बैटरी एंव भारी मात्रा में दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की गई हैं।

Back to top button
close