Breaking Newsदेश -विदेशसियासतस्लाइडर

वेंकैया नायडू ने खारिज किया CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ विपक्ष का महाभियोग प्रस्ताव

नई दिल्ली। राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। कांग्रेस की अगुवाई में 7 विपक्षी पार्टियों ने राज्यसभा सभापति के सामने ये प्रस्ताव पेश किया था, लेकिन कानूनी सलाह के बाद वेंकैया नायडू ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। वेंकैया नायडू ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि चीफ जस्टिस के खिलाफ लाया गया ये महाभियोग ना ही उचित है और ना ही अपेक्षित है।

इस प्रकार का प्रस्ताव लाते हुए हर पहलू को ध्यान में रखना चाहिए. इस खत पर सभी कानूनी सलाह लेने के बाद ही मैं इस प्रस्ताव को खारिज करता हूं। उपराष्ट्रपति के इस फैसले के बाद सभी कांग्रेस नेताओं को इसपर बयानबाजी करने से रोका गया है। कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल इस मुद्दे पर दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कांग्रेस का कहना है कि वो इसके लिए पहले से तैयार थी, उसके लिए कोई झटका नहीं है।

यहाँ भी देखे –  सशस्त्र नक्सलियों ने किया व्यापारियों को अगवा, दोबारा दुकानें नहीं लगाने की चेतावनी के साथ छोड़ा गया…

Back to top button
close