क्राइमदेश -विदेश

बहू की आबरू बचाने बदमाश से भिड़ गई 70 वर्षीय सास

भोपाल। बहू की आबरू बचाने एक 70 वर्षीय सास हथियारबंद बदमाश से भिड़ गई। इस दौरान बदमाश ने वृद्धा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गई। घटना मध्यप्रदेश के धार जिले के बालोदा गांव की है जहां बालोदा गांव निवासी एक वृद्धा बेटे-बहू और पोतों के साथ रहती है। बेटा जब खेत पर गया हुआ था, तभी नईपुरा निवासी युवक घर में घुसा और बहू से मारपीट कर उसकी इज्जत लूटने का प्रयास किया। शोर सुनकर ऊपर के कमरे में मौजूद सास पहुंची और बदमाश से भिड़ गई। करीब 5 मिनट तक उसने बदमाश से बहू को बचाने की कोशिश की। जैसे-तैसे छूटकर बहू बाहर निकली और पड़ोसियों को पुकारा। इस दौरान युवक वृद्धा पर फालिए से वार कर भाग निकला। बहू ने पति को फोन पर घटना की सूचना दी। बेटा तत्काल घर पहुंचा और पड़ोसियों की मदद से मां को जिला अस्पताल ले गया, जहां से निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती किया है।

Back to top button
close