छत्तीसगढ़स्लाइडर

ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक के पद के लिए पात्र-अपात्र सूची जारी… दावा-आपत्ति 19 जुलाई तक आमंत्रित…

गरियाबंद: स्वास्थ्य सेवायें रायपुर के द्वारा प्रशिक्षित मितानिन से ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक (महिला) के पद पर सीधी भर्ती के पद पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ के निवासियों से आनलाईन आवेदन आमंत्रित की गई थी। (ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक)

मनरेगा का साथ मिला तो मेहनती महेश का जीवन बदल गया… मछली पालन के साथ साग-सब्जी उत्पादन कर लेते है दोहरा लाभ…

तत्संबंध में इस कार्यालय द्वारा भर्ती प्रकिया के तहत 10 एवं 12 जुलाई 2021 को दस्तावेज सत्यापन कर पात्र/अपात्र अभ्यर्थी की सूची रोलनंबर अनुसार राज्य स्तर के विभागीय वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सीजीहेल्थ डॉट एनआईसी डॉट इन (ूूण्बहीमंसजीण्दपबण्पद) एवं जिले के वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट गरियाबंद डॉट जीओवी डॉट इन (ूूण्हंतपंइंदकण्हवअण्पद) में प्रकाशन कर दावा आपत्ति 19 जुलाई 2021 को सायं 5 बजे तक विभागीय ईमेल आई डी उपजंदपदकूंंचजप2021हंत/हउंपसण्बवउ पर ऑनलाईन आंमत्रित किया गया है । उक्त तिथि के पश्चात प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा।

The Khabrilal के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने 🤝 के लिए Click करें 👇🏻

Back to top button
close