छत्तीसगढ़

गाडिय़ों के पूरे कागजात लेकर निकले घर से, हो सकती है जांच

कोरबा। यदि आप भी अपने घर से वाहन लेकर निकल रहे हैं तो एक बात का जरूर ख्याल रखें कि गाड़ी के संपूर्ण कागजात है यहां नहीं। यदि आपने चेक कर लिए तो ठीक है, वरना आपकी भी हो सकती है जांच। जी हां, कोरबा के पुलिस अधीक्षक पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने होली के मद्देनजर यातायात पुलिस को जिले सहित उपनगरीय क्षेत्र के चौक-चौराहों में दुपहिया व चार पहिया वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए है। बिना दस्तावेज ड्राईविंग लाइसेंस, हेलमेट व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस चालान की कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों यातायात पुलिस नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। यातायात पुलिस देर रात तक यातायात सिग्रल जंप करने वाले सहित दस्तावेज नहीं रखने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की थी। होली को लेकर जिले में सैकड़ों पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। हुड़दंग करने वाले हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

Back to top button
close