खेलकूदट्रेंडिंगवायरल

IND Vs NZ: मैदान पर भिड़े KL राहुल और नीशाम… विकेट के बीच हुई तनातनी… देखें VIDEO…

न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में तीसरे और आखिरी वनडे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। कीवी टीम ने तीसरे वनडे मैच में भारत को हराकर सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है। इसी बीच मैदान पर भारतीय बल्लेबाज के एल राहुल और कीवी ऑलराउंडर जेम्‍स नीशम के बीच मैदान पर तनातनी देखने को मिली।

दरअसल, यह वाकया तब हुआ जब 20वें ओवर के दौरान केएल राहुल ने मिड ऑफ की दिशा में शॉट लगाया। गेंदबाजी कर रहे जेम्स नीशाम विकेट के बीच में ही खड़े रहे, जिससे राहुल को अपना रन पूरा करने में परेशानी हुई।



इसके बाद के एल राहुल ने जैसे ही रन पूरा किया वो जेम्स नीशाम तक जा पहुंचे। जैसे ही राहुल उन तक पहुंचे, मैदानी अम्पायर भी दोनों के नजदीक पहुंच गए।

हालांकि जबरदस्त फॉर्म में चल रहे के एल राहुल और जेम्स नीशाम के बीच बहुत ही हल्‍के-फुल्‍के अंदाज में हुई यह जु‍बानी जंग हुई। ऐसा लगा मानो के एल राहुल कीवी क्रिकेटर नीशाम को बता रहे थे कि विकट पर दौड़ते समय बीच में ना आएं।
WP-GROUP

इसके बाद दोनों खिलाड़ी साथ में हंसते हुए नजर आए। और अपने अपने स्थान पर वापस लौट गए। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को बाद में चियर करते भी नजर आए।

इस पूरी सीरीज में के एल राहुल जबरदस्त फॉर्म में दिखाई दिए। लेकिन भारतीय टीम बुरी तरह फ्लॉप रही। माउंट माउनगुई में मंगलवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच में कीवी टीम ने 5 विकेट से जीत दर्ज की, इसके साथ ही भारत तीसरी बार वनडे में 3 या इससे ज्यादा मैच की द्विपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप हुआ है।

यह भी देखें : 

आदित्य और नेहा कक्कड़ की शादी को लेकर आई बड़ी खबर… उदित नारायण ने खुद किया खुलासा…

Back to top button
close