Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

जोगी कांग्रेस ने बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की… भाजपा से मांगा समर्थन…

जोगी कांग्रेस ने बजट सत्र में अविश्वास प्रस्ताव लाने की घोषणा की। प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा कि सरकार ने दो साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। अब इस सरकार के कामकाज का विस्तार से विश्लेषण होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि गठबंधन को सात सीटें मिली थी। फिलहाल सदन में 6 विधायक हैं। नियम के अनुसार 10 फीसदी विधायक सरकार के मंत्रिपरिषद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकते हैं। इसके लिए जोगी कांग्रेस ने भाजपा से समर्थन मांगा है।



राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को इस संबंध में पत्र लिखा है। इससे पहले अमित ने कोंडागांव के मांगरपुरी गांव के किसान धनीराम के द्वारा आत्महत्या मामले में भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया।

उन्होंंने एसडीएम और तहसीलदार के रिपोर्ट को विरोधाभासी बताते हुए इसे सार्वजनिक किया। जोगी ने कहा जब हमने 14 दिसंबर को कलेक्टरेट का घेराव किया तो पटवारी को निलंबित कर दिया गया और तहसीलदार को नोटिस जारी किया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Back to top button
close