
रायपुर: शराब खरीदने आए 7-8 लोगों ने शराब दुकान में कर्मचारियों से मारपीट कर सीसी टीवी कैमरा व बाईक में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गए। घटना की शिकायत मंदिरहसौद थाने में दर्ज की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शीतला चौक के पास मंदिरहसौद निवासी हरीश चेलक 23 वर्ष पिता स्व.अनुप चेलक ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है।
19 फरवरी को 9.15 बजे प्रार्थी अन्य कर्मचारियों के साथ दुकान में हिसाब कर रहा था तभी सत्यप्रकाश साहु,मुकेश पाल एवं अन्य 5-6 लोगों ने मंदिरहसौद स्थित शराब दुकान में शराब लेने आए।
मना करने पर सभी एक राय होकर गाली-गलौचकर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का एवं डंडे से मारकर चोट पहुंचाया एवं बाहर खड़ी गाडिय़ों व सीसीटीवी कैमरा में तोडफ़ोड़ किया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बलवा का मामला दर्ज कर लिया है।